छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Kanker Crime News

सोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक युवती की आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक पर वायरल किया था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Kanker Crime News
युवकी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:25 PM IST

कांकेरः प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कांकेर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने एक युवती की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी.

आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई

पखांजूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवती की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवती एक युवक पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. युवती के शिकायत के बाद पखांजूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

महिला की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के केस में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के नाम से आईडी बना रखा था. वह लोगों को अश्लील मैसेज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details