कांकेर:पखांजूर पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने थाने में 50 साल के रामजी राम उसेंडी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आडाफर्शी गांव का रहने वाला आरोपी रामजी राम उसेंडी 5 सितंबर की रात को जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने लगा.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी उसे गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान शोरगुल सुनकर पड़ोसी बीच-बचाव करने आए, लेकिन उनसे भी आरोपी ने मारपीट की. पीड़िता की रिपोर्ट पर पखांजूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.
पढ़ें:जांजगीर-चांपा: महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश
कांकेर पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे के निर्देशन और कांकेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल और पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पखांजूर पुलिस ने आरोपी रामजी उसेंडी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.