कांकेर:कांकेर में एक किराए के मकान के बाथरूम में हिडन कैमरा (Hidden Camera) लगाकर युवक अश्लील वीडियो (Porn videos) बना रहा था. इसकी शिकायत महिलाओं ने कोतवाली थाने में की और मामला दर्ज कराया. आरोपी युवक किराए के कमरे में रह रही कामकाजी और पढ़ाई करने वाली महिलाओं के कॉमन बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बना रहा था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वह मकान मालिक का दामाद (Landlord Son-In-Law) है.
महिलाओं के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगा अश्वील वीडियो बनानेवाला मकान मालिक का दामाद गिरफ्तार - Kanker Police
कांकेर में महिलाओं के बाथरूम में हिडेन कैमरा (Hidden camera in women bathroom) लगा अश्वील वीडियो बनाने का आरोपी मकान मालिक का दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कांकेर पुलिस
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में दिनदहाड़े तुस्मा के पंच की नृशंस हत्या
जानकारी के मुताबिक मामला नगर के जवाहर वार्ड का है. जहां किराए के मकान के कॉमन बाथरूम में मकान मालिक के दमाद ने हिडन कैमरा लगा रखा था. मकान में रह रहे महिलाओं की नजर हिडन कैमरे पर पड़ी. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई.
कोतवाली प्रभारी शरद दुबे सर ने बताया कि आरोपी मकान मालिक के दमांद युगल कश्यप को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार है.
Last Updated : Nov 20, 2021, 7:31 PM IST