छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर परिवार के लोगों से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - तोड़फोड़ करने का मामला

कांकेर के माकड़ी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

beat up the family members
घर में घुसकर मारपीट

By

Published : Feb 18, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:56 PM IST

कांकेर :माकड़ी गांव में जैन परिवार पर 50 से 60 लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं घर के सामने खड़ी 2 बाइक में भी आगजनी की गई है. साथ ही कार में भी बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घर में घुसकर मारपीट

सोमवार को मेले के दौरान परिवार के 14 साल के किशोर की कुछ लोगों से बहस हो गई थी. एक युवक ने उस पर रॉड से हमला कर दिया था. जिसके बाद परिवार ने थाने में मामले की शिकायत की थी. मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे 40 से 50 लोग हथियार के साथ घर में घुसकर घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में मौजूद लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. मामले में महिलाओं के साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई है.

हमले में 2 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं अन्य लोग भी घायल हुए है, जिन्हें पूछताछ के बाद अस्पताल लाया जा रहा है.

पढे़:नक्सली साजिश को जवानों ने किया नाकाम , 3 IED बरामद

ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है. मौके से तलवार, लोहे की रॉड बरामद हुए है. पुलिस ने अब तक 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details