कांकेर :माकड़ी गांव में जैन परिवार पर 50 से 60 लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं घर के सामने खड़ी 2 बाइक में भी आगजनी की गई है. साथ ही कार में भी बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सोमवार को मेले के दौरान परिवार के 14 साल के किशोर की कुछ लोगों से बहस हो गई थी. एक युवक ने उस पर रॉड से हमला कर दिया था. जिसके बाद परिवार ने थाने में मामले की शिकायत की थी. मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे 40 से 50 लोग हथियार के साथ घर में घुसकर घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में मौजूद लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. मामले में महिलाओं के साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई है.