छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कहीं इस बुजुर्ग महिला पर भारी न पड़ जाए अधिकारियों की लापरवाही - कांकेर में अधिकारियों की लापरवाही

कांकेर के एक गांव में तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ कमजोर हो गया है जो कभी भी गिर सकता है. ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी इस ओर कोई बड़ी फैसला नहीं लिया गया है.

इमली का पेड़

By

Published : Sep 9, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 3:43 PM IST

कांकेर: प्रदेश में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. अंतागढ़ के वार्ड क्रमांक 2 में भारी बारिश की वजह से इमली का एक पेड़ कमजोर हो गया है जिसे रस्सी के सहारे बांध कर रखा गया है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारी और कर्मचारियों से की है, लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है .

अधिकारियों की लापरवाही

इमली का पेड़ गिरने के कगार पर है. ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ के पास में एक बुजुर्ग महिला का घर और एक बिजली का खंबा है. अगर पेड़ उनके ऊपर गिर गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. पेड़ गिरने के डर से रात-रात भर घरवाले सो नहीं पाते हैं. अधिकारी और कर्मचारियों को इस बात की सूचना तो दी गई है, लेकिन अब तक कुछ असर ने हुआ है.

अब तक नहीं निकला कोई समाधान
हालांकि सूचना मिलने पर कुछ अधिकारी आए भी थे, लेकिन पेड़ को गिराने का कोई समाधान नहीं किया. बता दें कि बीते दिनों एक राहगीर के पास इस पेड़ की डाल गिर गई थी.

Last Updated : Sep 9, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details