कांकेर:पत्रकारों पर किए गए हमले के विरोध में सुर तेज होने लगे हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यलय का घेराव कर दिया. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ता करीब एक घंटे तक एसपी दफ्तर के सामने एसपी एमआर अहिरे का इंतजार करते रहे, लेकिन एसपी बाहर नहीं आए. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर के बाहर दीवार पर ज्ञापन चस्पा कर दिया और वापस लौट गए.
पत्रकारों से मारपीट का विरोध करने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं से पुलिस की जमकर झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए आप कार्यकर्ताओं को गेट के बाहर ही रोक लिया. जिसके बाद आप कार्यकर्ता गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और एसपी को ही ज्ञापन देने की बात पर अड़ गए. आप कार्यकर्ता करीब 1 घंटे तक गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी करते रहे, लेकिन एसपी एमआर अहिरे अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकले.
कांकेर: पत्रकार करेंगे सीएम हाउस का घेराव, दोषियों पर कार्रवाई की मांग