कांकेर/ अंतागढ़: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठै हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के समर्थन में आप पार्टी के लगभग 18 से 20 कार्यकर्ता अंतागढ़ (बस्तर) से रायपुर तक की पदयात्रा के लिए निकले थे.जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को अंतागढ़ में ही गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस और AAP कार्यकर्तओं के बीच जमकर झुमाझटकी हुई है.
अंतागढ़ विधानसभा से AAP यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम के नेतृत्व में गुरुवार को AAP कार्यकर्तओं ने अंतागढ़ से रायपुर तक की पद यात्रा पर निकले थे. आप पार्टी के कार्यकर्ता ने पद यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. बावजूद इसके कार्यकर्ता अपनी पद यात्रा में सफल नहीं हो पाए है.
पढ़ें: रायपुर: अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार