छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर में आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा, उपचुनाव में AAP नहीं लेगी हिस्सा

kanker latest news बुधवार को भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया है. आप प्रदेश प्रभारी ने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और कई मद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा.

Sanjeev Jha reached Bhanupratappur
आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा

By

Published : Nov 16, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:45 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव की सरगर्मी तेज है. कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बुधवार को आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा भानुप्रतापपुर पहुंचे. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान (AAP Chhattisgarh incharge Sanjeev Jha) कर दिया है. आप प्रदेश प्रभारी ने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और कई मद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा. kanker latest news

आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा

आप प्रदेश प्रभारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव क्षा (Sanjeev Jha reached Bhanupratappur) ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि "यह केवल एक साल का मसला है. इतनी कम अवधि के लिए केवल एक विधायक की उपस्थिति नहीं के बराबर रहेगी. इसलिए शीर्ष नेतृत्व के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस उपचुनाव की अपेक्षा आम आदमी पार्टी 2023 के मुख्य चुनाव में अपनी पूरी ताकत से हिस्सा लेगी और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएगी. इसके लिए आप के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं."

यह भी पढ़ें:कांकेर में चावल के अभाव में बच्चों को नहीं मिला गरम भोजन

नक्सलवाद पर बोले संजीव झा:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव क्षा ने कहा कि "मुझे लगता है यह राज्य की जिम्मेदारी है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार से फायदा पहुंचे. क्योंकि जरूरत उस अंतिम व्यक्ति को है. अंतिम व्यक्ति सरकार तो चुनता है, लेकिन काम केवल अमीरों का होता है. गरीबों का नहीं हर गरीब बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा मिले. उनको मुख्यधारा में शामिल किया जाए, उनको मूलभूत सुविधाएं मिलें. ताकि जो बेसिक जरूरतें हैं, वह पूरी हो सके. ऐसा होने पर समाज के साथ घुल मिलकर वह भी रह पाएंगे. आम आदमी पार्टी के जो गवर्नेंस का मॉडल है वहीं इसका समाधान है."

आरक्षण को लेकर पार्टी का रखा पक्ष:आम आदमी पार्टी का मानना है कि हर वह समाज मुख्यधारा में नहीं आया, उनको भी रिप्रेजेंटेशन मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि इस मुद्दे की बैठकर समीक्षा करनी चाहिए.

Last Updated : Nov 17, 2022, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details