छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: ऑक्सीमीटर से जांचा जा रहा ऑक्सीजन लेवल, घर-घर पहुंच रहे AAP के कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता कोरोना काल के बीच ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह अभियान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आव्हान पर छेड़ा गया है.

Checking oxygen level with oximeter in Kanker
कांकेर में ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा

By

Published : Sep 5, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:59 PM IST

कांकेर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आव्हान पर देशभर से लोगों ने उनके जन्मदिवस पर लगभग तीस हजार ऑक्सीमीटर दान किए थे, जिसे केजरीवाल ने देश के सभी राज्यों में वितरित किया है. अब उसी ऑक्सीमीटर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं.

ऑक्सीमीटर से जांचा जा रहा ऑक्सीजन लेवल

जानकारी के मुताबिक कोरोना बीमारी से व्यक्ति का ऑक्सीजन लेबल कम हो जाता है. इस ऑक्सीमीटर से लोगों को चेक कर ऑक्सीजन लेवल के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही अगर जिनका भी ऑक्सीजन लेवल कम होगा, उन्हें डॉक्टर से मिलने की सलाह या हॉस्पिटल में भर्ती कराने तक कार्यकर्ता पूरी मदद करेंगे.

रायपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर 'AAP' का अनशन 22वें दिन भी जारी

अंतागढ़ विधानसभा के गांव-गांव में जा रहे AAP के कार्यकर्ता

विधानसभा के आक्सिमित्र प्रभारी संतराम सलाम ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता अंतागढ़ विधानसभा के गांव-गांव और शहरों में घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली मॉडल के बारे में लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं. वहीं अन्तागढ़ विधानसभा को अब तक 40 ऑक्सीमीटर प्राप्त हुआ है.

कोरोना महामारी को लेकर पूरी सावधानी बरतने की अपील

अंतागढ़ से आक्सिमित्र, नीलू समरथ, शिव पोटाई, देवराज कोर्राम, सुरेश आचाला सहित साथियों ने बताया कि हम कोरोना महामारी को लेकर पूरी सावधानी से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं. हम सब पहले सैनिटाइज करते हैं. सभी को साबुन से हाथ धुलवाते हैं. सैनिटाइज करके ही उनका ऑक्सीजन लेवल चेक करते हैं.

अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा

संतराम सलाम ने बताया कि हमारी टीम को कोरोना को लेकर हर पहलुओं पर सावधानी बरतने की बारीकियों को भी बताया गया है. इसके अलावा आक्सिमित्र लोगों को सैनिटाइजर करते हैं. साथ ही सभी का रजिस्टर में नाम पता सहित पूरी जानकारी एंट्री करते हैं. इस अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता आम आदमी पार्टी के उठाए इस कदम को सराह रही है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details