छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने ली महिला की जान, चालक गिरफ्तार, बस जब्त - बस ने एक महिला को टक्कर मार दी

कांकेर में जगदलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस ने एक महिला को टक्कर मार दी. घायल महिला को इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई.

इलाज के दौरान हुई महिला की मौत

By

Published : Aug 19, 2019, 9:47 PM IST

कांकेर: यातायात पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. जिले के नया बस स्टैंड में एक तेज रफ्तार बस ने एक महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई है.

a women died in a bus accident in kanker

बताया जा रहा है कि महिला बैंक से अपने पति को टिफिन देकर लौट रही थी, तभी नया बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने महिला को कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रायपुर ले जाते वक्त महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला
बस जगदलपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी. इससे पहले भी नया बस स्टैंड के पास एक पुलिस कर्मचारी की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी.

पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बस को थाने में ले आई. थाना प्रभारी अमर कोमरे का कहना है कि महिला बस की ठेकर से घायल हो गई जिसके बाद इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details