छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कोरोना से एक और मौत, कल 2 ने तोड़ा था दम

कांकेर जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई. बीते रविवार को रायपुर में 2 लोगों ने दम तोड़ा था. जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत है.

By

Published : Aug 24, 2020, 4:07 PM IST

Death from Corona in Kanker
कांकेर में कोरोना वायरस से तीसरी मौत

कांकेर:जिला कोविड-19 अस्पताल में सोमवार को एक वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो गई. वृद्ध महिला पखांजूर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. CMHO डॉ. जे एल उइके ने इसकी पुष्टि की है. कांकेर के कोविड-19 अस्पताल में यह पहली मौत है. हालांकि जिले में यह कोरोना से तीसरी मौत है. रविवार को जिले के दो लोगों की रायपुर में मौत हुई थी.

रविवार को शहर के एक व्यापारी की कोरोना वायरस से रायपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी, जिनके दो बच्चे सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें सुबह कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

500 के करीब कोरोना की चपेट में

कोरोना वायरस जिले में बेकाबू होने लगा है. शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को चिंता में डाल रखा है. जिले में अबतक 495 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें अभी 202 एक्टिव केस है. अभी भी शहर में कई लोगों के रिपोर्ट आने बाकी है, जिससे लोगों को भय का मौहाल है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब प्रशासन को एक बार फिर सख्ती बरतने की आवश्यकता नजर आ रही है.

शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

कलेक्टर के एल चौहान ने एक बार फिर आदेश जारी कर सभी दुकानों को शाम 7 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है. इसके पहले शर्तों के साथ कुछ दुकानों को रात 9 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब फिर आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकानें शाम 7 बजे तक बंद करना होगा. सात बजे के बाद शहर में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और दुकान खुली पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details