छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या, पुलिसवाले का बेटा ही निकला हत्यारा! - दोस्त की हत्या

20 हजार रुपये के लिए दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने आईपीएल मैच में दोस्त से सट्टा लगाया था. जिसकी रकम नहीं देने पर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी.

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या

By

Published : May 9, 2019, 10:01 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर के नयापारा में 2 दिन पहले घर की छत पर युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आईपीएल सट्टे में हार की रकम 20 हजार रुपये नहीं देना बताया जा रहा है.

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या

मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान माइकल ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल शहर के एक तालाब से बरामद किया गया है.

20 हजार रुपये हारा था मनीष

पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मनीष पांडे और माइकल डहरिया आईपीएल में सट्टा खेलता था. मनीष पांडे माइकल से सट्टे में 20 हजार रुपये हार चुका था और उसे पैसे नहीं दे रहा था. घटना के दिन 5 मई की शाम को माइकल ने मनीष को पैसे के लिए फोन किया तो उसने अपना फोन बंद कर दिया. जिसके बाद रात करीब 3 बजे दोनों की फोन पर बात हुई और माइकल मनीष के घर आ पहुंचा. दोनों के बीच मनीष के घर के छत पर काफी देर तक पैसे को लेकर बहस होते रही. पैसे नहीं देने नाराज होकर माइकल ने मनीष के ऊपर अपने साथ लेकर आये क्रिकेट बैट से हमला कर कर दिया. जिसमें मनीष की मौत हो गई. इसके बाद माइकल ने सबूत मिटाने के लिए मनीष का फोन भी अपने साथ ले जाकर तालाब में फेंक दिया.

चोरी के मोबाइल से कॉल कर छत पर बुलाया
आरोपी माइकल ने जिस नंबर से मनीष को कॉल किया गया था, वह नंबर भी चोरी का था. जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन पुलिस ने उक्त नंबर से अन्य कॉल की डिटेल निकाली. जिससे पता चला कि नंबर माइकल के पास है. जिसपर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह फरार हो चुका था. माइकल को ढूंढने के लिए पुलिस ने कांकेर, भिलाई, रायपुर और बालोद के लिए एक टीम रवाना की. जिसके बाद पुलिस ने माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया.

तालाब में मिला मोबाइल

आरोपी ने मनीष के मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था. जिसे ढूंढने कांकेर से 40 गोताखोरों की टीम भेजी गई. जिसने तालाब से मोबाइल ढूंढ निकाला. एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा. जिससे कुछ और जानकारी सामने आ सके. आरोपी माइकल डहरिया के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. वे अभी केशकाल थाना में एएसआई बताये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details