कांकेर:पखांजूर के पीवी 10 कृष्णनगर में शनिवार को पिकअप वाहन खड़े करने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया था. आरोप है कि गांव के दबंग मिथुन बाला और उनके साथियों ने मिलकर तीन परिवारों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था.
हमले में 8 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2 आरोपी मनोज बाला (उम्र 23 साल) और बंकिम बाला (उम्र 51 साल) को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले से भी था विवाद
लगभग डेढ़ साल पहले दो परिवारों को आमसभा की बैठक में गांव से बेदखल करने का निर्णय लिया गया था. उसमें यह तय किया गया था कि बेदखल किए गए परिवार को न ही गांव के किसी भी सदस्य का सहयोग मिलेगा और न ही गांव में मौजूद दुकान से सामान और राशन मिलेगा.