छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान जा रहे 96 लोग नहरपुर में पकड़ाए, राहत कैंप में किए गए शिफ्ट

लॉकडाउन में इमलीपारा में फंसे मजदूरों की देखभाल के लिए कलेक्टर के एल चौहान ने नायब तहसीलदार गेंदलाल साहू की ड्यूटी लगाई है. प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ यहां बेघर लोगों की देख रेख भी की जाएगी.

96-people-caught-in-narharpur-also-shift-to-relief-camp-in-kanker
नरहरपुर में पकड़ाए 96 लोग राहत कैंप में शिफ्ट

By

Published : Mar 31, 2020, 12:17 AM IST

कांकेर: लॉकडाउन में इमलीपारा में फंसे मजदूरों की देखभाल के लिए कलेक्टर के एल चौहान ने नायब तहसीलदार गेंदलाल साहू की ड्यूटी लगाई है. प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ यहां बेघर लोगों की देख रेख भी की जाएगी. वहीं इसके साथ नरहरपुर में ट्रक में सवार होकर राजस्थान जाते पकड़े गए 96 मजदूरों की देख-रेख के लिए भी नरहरपुर में अस्थाई राहत शिविर केंद्र बनाया जा रहा है.

नरहरपुर में पकड़ाए 96 लोग राहत कैंप में शिफ्ट

प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के आए मजदूरों के लॉकडाउन में फंसे होने की खबर सबसे पहले ETV भारत ने दिखाई थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया था. अब प्रयास आवासीय विद्यालय को ही राहत शिविर केंद्र में तब्दील कर दिया गया है. जहां मजदूरों के लिए राशन पानी की व्यवस्था की जा रही है. वहीं नरहरपुर में ओडिशा से राजस्थान जाते दो ट्रक में सवार 96 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. ये सभी भी अब लॉकडाउन तक नरहरपुर में ही रहेंगे इनके लिए भी राहत केंद्र बनाया जा रहा है.

इन राहत केंद्रों में मजदूरों को राशन पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details