कांकेर: जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को नक्सलियों के साथ-साथ अब कोरोना वायरस से भी लड़ना पड़ रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर जवान लगातार संक्रमित हो रहे हैं.
जिले में रविवार को एक बार फिर 7 BSF जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 2 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. दुर्गकोंदल BSF के 5 और अंतागढ़ BSF के 2 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
अब तक 46 जवान कोरोना संक्रमित
जिले में अब तक कुल 46 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके है. जिसमें 41 BSF और पांच SSB के जवान हैं. कोरोना की चपेट में आए ये सभी जवान छुट्टी से वापस लौटे हैं. जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन करके उनका कोरोना जांच किया गया था.
सभी जवान जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती
रविवार को पॉजिटिव मिले सभी 7 जवानों को जिला मुख्यालय के कोविड 19 अस्पताल लाया जाएगा. जवानों को लाने मेडिकल टीम रवाना की जा रही है. वहीं दो अन्य मजदूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये मजदूर अंतागढ़ ब्लॉक और कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बताए जा रहे हैं. इन्हें भी जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.