कांकेर:नरहरपुर इलाके में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विजय जुलूस के समय पुलिस के दो जवानों पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि वारदात में 9 आरोपी शामिल थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कांकेर: पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपी, पुलिसकर्मियों पर किए थे हमला - पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
रिसेवाडा में मतदान के बाद काउंटिंग चल रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर गांव के 9 लोगों ने हमला किया था, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रिसेवाडा में मतदान के बाद काउंटिंग चल रही थी. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने शराब पीकर अशांति फैलाने की कोशिश की, जिसकी सूचना थाने में दी गई. बाद में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गांव पहुंची और भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया था. इस हमले में सहायक आरक्षक विकास दुग्गा और नकुल बघेल को गंभीर चोट आई थी, जिसमें विकास दुग्गा को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियो की शिनाख्त कर उन्हें गुरुवार को रिसेवाडा गांव से गिरफ्तार किया है, जिसमें से आरोपियों में तुशल ठाकुर, राजीवन, मुकेश नरेटी, वीरेंद्र पटेल, भोला दास मानिकपुरी, प्रहलाद कोमरा, दीनू राम समेत महेश उसेंडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.