कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां गांव में जाकर जनसंपर्क साध रही है. इस बीच पार्टी को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच कांकेर में 82 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरहरपुर की ओर से सरोना जोन स्तरीय सम्मेलन में 82 लोग कांग्रेस में शामिल हुए. ये सभी कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की मौजूदगी में में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
Kanker News: कांकेर में भी बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, 82 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता - कांग्रेस का कुनबा
कांकेर में 82 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. कांग्रेस पार्टी से प्रभावित हो सभी ने कांग्रेस का दामन थामा है. सभी को विधायक शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया.
शिशुपाल शोरी ने कराया शामिल:सभी नये कार्यकर्ताओं का शिशुपाल शोरी ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान शिशुपाल शोरी ने कहा कि "आदिवासियों के हित के लिए कई योजना छत्तीसगढ़ में हैं. इन योजनाओं पर सरकार काम कर रही है. बघेल सरकार आदिवासियों के हित के लिए काम कर रही है."बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, पूर्व मंत्री शिव नेताम, पूर्व विधायक शंकर धुरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, नितिन पोटाई मौजूद थे.
कुनबा मजबूत करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही माह बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से कुनबा बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत करने का अभियान जोरों पर चल रहा है. सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी जनजाति समाज के से जुड़े पदाधिकारी सहित कुल 421 लोगों ने भाजपा का दामन थामा था. लगातार पार्टियां खुद को मजबूत करने को लोगों को पार्टी में शामिल करा रही है.