कांकेर: कांकेर शहर की निगरानी पुलिस अब तीसरी नजर से करेगी. पूरे शहर में 25 अलग-अलग स्थानों पर 82 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे हैं, जिनके माध्यम से वाहनों के नंबर प्लेट, आवागमन करने वालों के चेहरे और सामान्य सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (Normal CCTV Recording) देखी जा सकेगी.
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी लगने के बाद पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी. पुलिस थाना परिसर में शनिवार को मिशन सिक्योर कांकेर के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए 82 सीसीटीवी कैमरा (82 CCTV Cameras) का संचालन शुरू कर दिया गया. इसका उद्घाटन संसदीय सचिव और विधायक शिशुपाल शोरी ने किया.
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (SP Shalabh Kumar Sinha) ने बताया कि शहर के 25 प्रमुख चौक चौराहा व आवाजाही के प्रमुख स्थलों पर 82 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए (installed 82 CCTV Cameras) हैं. जिसमें 59 बुलेट कैमरे, 11 एएनपीआर कैमरे और 12 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मिशन सिक्योर कांकेर (Mission Secure Kanker) के तहत कांकेर शहर के साथ-साथ जिले के कुछ अन्य प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कांकेर में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए जाने का कार्य पूरा होने के बाद आज से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे पुलिसिंग के कार्य में मदद मिलेगी और अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा. पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों का संचालन होगा.