कांकेर:जिले में पहली बार 71 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता पाई है. ये सभी छात्र ग्रामीण अंचलों से हैं. इनमें 61 आदिवासी छात्र शामिल हैं. दरअसल, सरकार की मदद से जिला प्रशासान के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ बच्चों को जेईई की तैयारी कराई जा रही है. छात्रों ने सफलता का पूरा श्रेय प्रशासन को दिया है.
शिक्षा गुणवत्ता सुधार का हो रहा प्रयास:जिला प्रशासन लगातार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास कर रही है. प्रशासन की ओर से जिले के छात्रों को जेईई, एनडीए और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए खास प्रयास किए जा रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी छात्रों की मदद की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं. 12वीं में गणित विषय के विद्यार्थियों को जेईई एडवांश की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले में पहली बार कोचिंग दी गई. जेईई की परीक्षा में नया कीर्तिमान रचते हुए कांकेर जिले से एक साथ 71 छात्रों ने सफलता की इबारत लिखी है.
शनिवार को जारी हुआ परिणाम:शनिवार को जारी परिणाम में 71 छात्र सफल हुए. जिसमें 61 बच्चे आदिवासी हैं. जेईई मेंस परीक्षा में सफल छात्र में 39 छात्र और 32 छात्राएं हैं, जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.