छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कांग्रेस के बागी समेत 7 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस - कांकेर

कांकेर में नाम वापसी के आखिरी दिन 7 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.

7 candidates withdraw nomination in kanker
नामांकन वापसी

By

Published : Dec 9, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:59 PM IST

कांकेर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. कांकेर में कांग्रेस से बागी होकर नामांकन जमा करने वाले दो प्रत्याशियों समेत 7 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया है. वहीं भाजपा अपने बागियों को मनाने में नाकाम साबित हुई है.

7 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस

नाम वापसी के बाद अब सभी वार्डों में चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. कुछ वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा बाकि ज्यादातर वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

शहर में कुल 21 वार्ड हैं. जिसमे संजय नगर, बरदेभाटा और अनपूर्णा पारा से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे नाराज नेताओं को भाजपा अंत तक नहीं मना सकी.

  • संजय नगर, बरदेभाटा और अनपूर्णा पारा में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, क्योंकि बागी हुए नेताओं की अपनी वार्डों में अच्छी पकड़ है.
  • वहीं कांग्रेस से बागी होकर नामांकन भरने वाले वर्तमान पार्षद रमेश गौतम ने नामांकन वापस ले लिया है.
  • जनकपुर वार्ड से भी किशोर वाल्मीकि ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है.
  • इसके अलावा 5 और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन वापस लिया है.

नगर पंचायतों से भी कई प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन-

  • भानुप्रतापपुर नगर पंचायत से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.
  • अन्तागढ़ में 3 और पखांजुर में 3 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है.
  • चारामा में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.

'पार्टी हित में वापस लिया नामांकन'

वार्ड क्रमांक 5, जवाहर वार्ड से नामांकन वापस लेने वाले 3 बार के कांग्रेसी पार्षद रमेश गौतम ने कहा कि 'उन्होंने पार्टी के हित में नामांकन वापस लिया है. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उनके नाम से बी फार्म जारी उन्हें प्रत्याशी बनाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है'

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details