कांकेर : जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 32 लाख से अधिक के 6 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कंपनी नंबर 4 का कमांडर गोकुल उर्फ संजु भी शामिल है.
कांकेर : 32 लाख के इनामी 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर - kanker
कांकेर से सटे गढ़चिरौली में 32 लाख के 6 इनामी नक्सलियों पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि नक्सली महिला नक्सलियों पर अत्याचार करते हैं साथ ही क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं को जबरन नक्सल संगठन में भर्ती कर रहे हैं.
नक्सली संगठनों के विकास विरोधी रवैये से परेशान होकर इन सभी नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिनमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं.
समपर्ण करने वाले नक्सलियों में गोकुल उर्फ संजू, रतन, सरिता, मीना धुर्वा, शीला, जरीना शामिल हैं. इन नक्सलियों पर 32 लाख 50 हजार का इनाम घोषित था. ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सक्रिय थे.