कांकेर: जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. गढ़चिरौली पुलिस के सामने 1 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 31 लाख 50 हजार रुपए का इनाम था.
गढ़चिरौली में 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कसनुर एरिया कमेटी का कमांडर संदीप उर्फ महारु भी शामिल है. संदीप 2009 से नक्सल संगठन में सक्रिय था. संदीप पर कई मामले दर्ज हैं. सरेंडर नक्सली पर 6 लाख 25 हजार रुपये का इनाम था.
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर-
- मनीषा उर्फ गंगाबाई
- स्वरूपा उर्फ सरिता
- अग्नि उर्फ मिला
- ममिता उर्फ ममता
- तुलसी उर्फ मासे
गंगाबाई साल 2003 से नक्सली संगठन के लिए काम कर रही थी और कई बड़े वारदातों को अंजाम दे चुकी है. गंगाबाई पर 5 लाख 25 हजार का इनाम था.
नक्सल विचारधारा से तंग आकर किया समर्पण
नक्सली सरिता साल 2014 से नक्सली संगठन में लिए काम कर रही थी. सरिता, मिला, ममिता, तुलसी पर 5 लाख का इनाम रखा गया था. सभी नक्सलियों ने नक्सल संगठन से तंग आकर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.