कांकेर: जिले के पखांजूर में आज भी कई ग्रामीण आधुनिक सुविधाओं के आभाव में अपनी जंदगी काट रहे हैं. राज्य में रमन सिंह की सरकार ने घर-घर बिजली कनेक्शन देने की योजना चालाई थी. इसके तहत अंदरूनी क्षेत्र में बसे हजारों गांव को रोशन भी किया गया, लेकिन पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में 6 परिवारों को आज तक बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल लगाकर कनेक्शन नहीं दिया गया है .
इस गांव में आज भी लकड़ी के पोल के सहारे हो रहा 6 परिवारों का घर रोशन - बिजली विभाग कांकेर
प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की मार झेल रहे परिवार अपने घर को रोशन करने के लिए 250 से 500 मीटर दूर से 5 से 6 हजार रुपए की महंगी बिजली तार और लकड़ी के पोल के सहारे अपने घर को रोशन कर रहे हैं.
प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की मार झेल रहे परिवार अपने घर को रोशन करने के लिए 250 से 500 मीटर दूर से 5 से 6 हजार रुपये की महंगी बिजली तार और लकड़ी के पोल के सहारे अपने घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. जिसे हर साल बदल ने की जरूरत पड़ती है.
जल्द मिलेगा कनेक्शन
ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर बिजली विभाग में शिकायत कर पोल की मांग की है, लेकिन बिजली विभाग ने आज तक इसकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं इस मामले में जब बिजली विभाग के ईई अरके चौहान से बात की गई तो उन्होंने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद अगर बिजली पोल नहीं पाया गया तो जल्द ही पोल लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.