छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: SSB जवानों को लेकर जा रहा वाहन पलटा, पांच घायल

कांकेर में गोंड बिनापाल गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वाहन में सवार 5 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को तत्काल अन्तागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दो की हालत गंभीर है.

By

Published : Jun 5, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:49 PM IST

5 SSB jawans injured and  2 serious in road accident in kanker
SSB जवानों का वाहन पलटी

कांकेर: अन्तागढ़ के पास नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में SSB के 5 जवान घायल हुए हैं, सभी घायलों को अन्तागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जवानों का इलाज जारी है.

SSB जवानों का वाहन पलटी

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग

बताया जा रहा है कि गोंड बिनापाल गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे वाहन में सवार 5 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को तत्काल अन्तागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में दो प्रधान आरक्षक, दो आरक्षक और वाहन चालक घायल हुए हैं.

5 जवान घायल

घायल जवानों में विक्रम सिंह (प्रधान आरक्षक) विश्वकर्मा तिवारी (प्रधान आरक्षक ), सागर अशोक अहोरे (आरक्षक) ,राशिद अहमद (आरक्षक) , विक्रम ( चालक) शामिल हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details