कांकेर:शनिवार को जिले में 5 बीएसएफ (BSF) जवानों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पांचों जवान बड़गांव कैंप के हैं. वहीं 7 मजदूर समेत 8 अन्य लोग में भी कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बड़गांव कैंप में रविवार को भी 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दो दिनों में इस कैम्प से अब 18 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिले में अब तक 132 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 124 जवान बीएसएफ (BSF) के हैं. अब तक बांदे, अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, बड़गांव, भानुप्रतापपुर कैम्प में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवानों की पुष्टि की गई है.
सुरक्षाबलों की बढ़ी चिंता
जवानों को लेकर BSF के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. बता दें ये सभी जवान छुट्टी से लौटने के बाद कैंपो में ही क्वॉरेंटाइन किए गए थे. जहां सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.