कांकेर:महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले नक्सलियों पर 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
बता दें कि आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक समर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं. वहीं गढ़चिरौली पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है, क्योंकि आत्मसमर्पण करने वालों में दलम कमांडर भी शामिल हैं.