छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में घर में सो रही महिला को ले गया तेंदुआ, सुबह खेत में मिली लाश - kanker news

कांकेर जिला मुख्यालाय से करीब 15 किलोमीटर दूर मुजालगोंदी गांव में तेंदुए ने एक बार फिर 45 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना मौत के घाट उतार दिया है. तेंदुए के हमले से इस साल अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leopard took one more life in Kanker
कांकेर में तेंदुए ने ले ली एक और की जान

By

Published : Oct 23, 2021, 6:49 PM IST

कांकेर : जिले में तेंदुए का आतंक (leopard terror) लगातार जारी है. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मुजालगोंदी गांव में तेंदुआ ने फिर 45 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना मौत के घाट उतार दिया है. बीती रात तेंदुआ ने घर में सो रही महिला को घर से उठा लिया और उसे क्षत-विक्षत कर दिया. सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश घर के पास खेत के झाड़ी में पड़ी देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बता दें कि जिला मुख्यालय के नजदीक 2 महीने में तेंदुए के हमले में 5 लोगों की जान जा चुकी है. इसके पहले पलेवा, भैंसाकट्टा, बनसागर और रिसेवाड़ा में तेंदुए ने लोगों को शिकार बनाया था.

जानकारी के अनुसार नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मुजालगोंदी निवासी ललावती मंडावी (45 वर्ष) अपने घर में सो रही थी. उसका घर गांव से थोड़ा अलग है. घर के आस-पास झाड़ियां होने की वजह से तेंदुआ ने महिला को शिकार बना लिया.

कांकेर में अब तक 6 लोगों की जा चुकी है जान

  • 12 दिसंबर 2017- खमडोढ़गी में 65 वर्षीय वृद्ध महिला शन्नो हिचामी को खा डाला.
  • 22 दिसंबर 2017 बांसकुंड जंगल में दुकली (63) के दोनों हाथ व पैर ही मिले थे.
  • 20 अगस्त 2021- पलेवा में कमरे में सो रहे गाड़ाराम (70) को तेंदुआ ले गया.
  • 7 सितंबर 2021- भैंसाकट्टा में उर्मिला (35) की लाश झाड़ियों में क्षतविक्षत मिली.
  • 1 अक्टूबर 2021- बनसागर में जंगल गई ईश्वरी (33) का एक हफ्ते बाद कंकाल मिला.
  • 13 अक्टूबर 2021- रिसेवाड़ा के मकान में सो रही परमिला (55) को तेंदुआ ले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details