कांकेर: भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 4 नर्स समेत 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 4 नर्स के साथ यहां का एक काउंसलर भी कोरोना से संक्रमित मिला है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साथ 5 लोग के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद से भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ किसके संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हुए हैं, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. एहतियातन अस्पताल के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन करने की बात हो रही है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोरर स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट करने की भी कवायद जारी है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती
ये भी माना जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र की 4 नर्स अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ-साथ कई अन्य लोगों के संपर्क में आई होगी. ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोगों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है. हालांकि इनके संपर्क में आए लोगों को ढूंढना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.