छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के युवाओं ने बनाया ऑटोमेटिक टनल, जो कोरोना को करेगा परास्त - कांकेर इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया सेंशर टनल

कांकेर के युवा छात्रों ने मिलकर आईआर सेंसर लगा टनल बनाया है. युवाओं ने इस टनल को अपने खर्च पर तैयार किया है और इसे वो जिला प्रशासन को तोहफे में देना चाहते हैं.

सेंसर लगा ऑटोमेटिक टनल
सेंसर लगा ऑटोमेटिक टनल

By

Published : Apr 15, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:02 PM IST

कांकेर :कोरोना जैसे महामारी को हराने के लिए हर वर्ग आगे आ रहा है. समाज का हर वर्ग इस महामारी के खिलाफ युद्ध में अपना योगदान दे रहा है. जिससे कोरोना के वायरस को परास्त किया जा सके. इस प्रयास में कांकेर के इंजीनियरिंग छात्र भी आगे आए हैं. उन्होंने कृषि यंत्रों की सहायता से मात्र दो दिनों में सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया है. इस टनल की खासियत यह है कि ये ओटोमैटिक तरीके से काम करेगा, जो शायद ही किसी और टनल में देखने को मिलेगा.

टनल से कोरोना को मिलेगी मात

सैनिटाइजर टनल का निर्माण करने वाले इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके प्रवीण देहारी ,प्रतीक साहू और गौरव मिश्रा, प्रशांत देहारी बताते है कि इन दिनों सभी काम बन्द पड़े हैं, जिससे उन्होंने किसी तरह से कोरोना महामारी की लड़ाई में जिला प्रशासन की मदद करने की ठानी है. इस काम को पूरा करने के लिए वे एकजुट होकर काम पर लग गए.

टनल कैसे करेगा काम

सबसे पहले उन्होंने टनल का ढांचा तैयार किया. इसके बाद उसमें कृषि यंत्र 80 पीएसआई का मोटर, 35 पीएसआई का 2 फोगर को फिट किया. ढांचे में पाइप लाइन बिछा कर पीएसआई मोटर के माध्यम से फोगर तक सैनिटाइजर पहुंचाया जाएगा.

सेंसर से टनल करेगा काम

इस टनल की सबसे खास बात यह है कि इसमें आईआर सेंसर लगाया जा रहा है, जिससे सैनिटाइजर बेकार नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति जैसे ही इस टनल में प्रवेश करेगा सेंसर के माध्यम से सैनिटाइजर का स्प्रे ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा, जो कि कंट्रोल सर्किट से 10 सेकेंड चलने के बाद स्वयं की बन्द हो जाएगा.

5 हजार रुयपे की लागत से बना टनल

अब आप सोच रहे होंगे कि यह मोटर सेंसर लगा ये टनल काफी महंगा होगा, लेकिन ये टनल 5 हजार रुपये से भी कम में तैयार किया गया है. युवाओं की इच्छा इसे जिला प्रशासन को सौंपने की है, ताकि इसका उपयोग भीड़ वाले इलाके में किया जा सके.

आम जगह पर नहीं टनल
बता दें कि सैनिटाइजर टनल कई जिलों के प्रमुख चौक या भीड़ वाले इलाकों में लगाया गया है, लेकिन जिले में कही भी सैनिटाइजर टनल नहीं लगाया गया है. युवाओं ने इस टनल को अपने खर्च पर तैयार किया है और इसे वो जिला प्रशासन को तोहफे में देना चाहते हैं.

मोटर सेंसर टनल का तोहफा

इंजीनियरिंग के इन होनहारों छात्रों की मदद से जिले को मोटर सेंसर जैसा टनल तो मिला है. साथ उन्होंने अपने खाली समय में जिला प्रशासन की बड़ी मदद कर दी है. अब देखना यह होगा जिला प्रशासन इसका इस्तेमाल किस तरह से कर पाता है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details