कांकेर: साल 2020 में यानी जनवरी से दिसंबर महीने तक सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. सड़क दुर्घटना में इस साल 168 मौतें हुई हैं और 325 लोग घायल हुए हैं. इन आंकड़ों में चौंकाने वाली बात यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में मृतक के परिजन और घायलों को मिलने वाले क्षतिपूर्ति राशि नाम मात्र की है.
जिला प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार को 25 हजार क्षतिपूर्ति राशि और घायलों को 10 हजार रुपये मिलने का प्रावधान है, लेकिन जानकरी के आभाव में मात्र 40 मृतकों के परिवार को ही क्षतिपूर्तिराशि मिल पाई है. वहीं मात्र एक घायल व्यक्ति को ही राशि मिली है. जिला कलेक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल और मृतक को मुआवजा दिलाने की कोशिश पूरी तरह से की जाती है. उन्होंने बताया कि कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में बताया जाए ताकि लोग जागरूक हो सकें.
यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि पिछले साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाएं हुई थीं, जिसमें 173 लोगों की मौत हुई थी व 400 लोग घालय हुए थे. इस दौरान यातायात टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता का असर ये हुआ कि साल 2020 में सड़क दुघर्टनाएं घटकर 320 हो गई हैं, जिसमें 168 लोगों की मौत हुई है व 325 लोग घायल हुए हैं. यातायात प्रभारी ने बताया कि हम लोगों को जागरूक कर दुघर्टना को और कम करना चाहते हैं. इसके लिए जिले के ब्लैक स्पॉटों पर बोर्ड लगा दिया गया है, जिसमें गति धीमी करने के लिए संकेत दिया गया है.