छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: 3 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 8 एक्टिव केस - 3 new positive cases in Kanker

कांकेर में सोमवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज महाराष्ट्र से लौटे मजदूर हैं. मरीजों को रायपुर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है.

Confirmation of 3 new positive cases of Corona
कांकेर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : May 25, 2020, 11:37 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:00 AM IST

कांकेर: जिले में सोमवार को कोरोना के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. तीनों में से दो महाराष्ट्र से लौटे मजदूर हैं. तीसरे मरीज की अभी ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है.

सोमवार को पॉजिटिव आए दो मरीज नरहरपुर के धनोरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं, जो मुंबई के बांद्रा में काम कर रहे थे. वहीं तीसरा मरीज दुर्गकोंदल ब्लॉक से है. कोरोना पॉजिटिवम मरीजों की पुष्टि होते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजों को रायपुर रवाना किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आना बाकी

आपकों बता दें कि कुछ दिनों पहले कांकेर में एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके कारण जिले में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

पढे़ं-कांकेर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी घूमते रहे मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा

छत्तीसगढ़ में प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों की वापसी लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से वापस आए प्रवासी मजदूरों को उनके गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. मजदूरों की वापसी के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिसमें मुंगेली से 30, कांकेर से 3, धमतरी से 2, राजनांदगांव, बलरामपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details