छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद - diffusion of ied koylibeda

जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों ने यहां 3 किलो की IED बरामद की है. जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है.

diffusion of ied in kanker
जवानों ने किया 3 किलो IED बरामद

By

Published : Dec 9, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:35 PM IST

कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई 3 किलो की IED को BSF की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

जवानों ने किया 3 किलो की IED बरामद

कोयलीबेड़ा से बीएसएफ की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान कोयलीबेड़ा और केसोकोड़ो के बीच एटा गांव के पास नक्सलियों की लगाई हुई IED की सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. जहां से तीन किलो IED बरामद की गई.

बता दें कि बीते कुछ महीनों से प्रदेश में नक्सली गतिविधियों में तेजी आयी है, जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details