छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा में बच्चे का टूटा पैर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को भी सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

road accident in kanker
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Nov 14, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 3:15 PM IST

कांकेर:पखांजूर के परतापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे और एक युवक को रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

बड़े झाड़कट्टा गांव का रहने वाले 2 युवक किसी निजी काम से सलाई पारा जा रहे थे. इस दौरान 10 साल का एक बच्चा सड़क के बीच आ गया. बच्चे को बचाते हुए बाइक अनियंत्रित हो गई. हादसे में बच्चे की जांघ की हड्डी टूट गई है. वहीं एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पखांजूर सिविल अस्पताल से रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

सड़क हादसे में 2 लोग घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 5 नवंबर को राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

पढ़ें: कांकेर: बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले

  • 13 नवंबर को कांकेर में बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत
  • 12 नवंबर को सरगुजा में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम
  • 10 नवंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल
  • 8 नवंबर को कोरिया में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौके पर मौत
  • 4 नवंबर को बिलासपुर में ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को 10 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
  • 3 नवंबर को जांजगीर चांपा में टूटे पुल से नीचे गिरने से एक शख्स की मौत
  • 2 अक्टूबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.
Last Updated : Nov 14, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details