कांकेर:जिले के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 बाइक बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और वारदातों के बारे में जानकारी मिली है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें मुखीबर से सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में दो-तीन दिनों से शहर में घूम रहा है, जिसके बाद स्पेशल टीम गठित कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी निशानदेही पर गिरोह के मुखिया वल्लभ पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि गिरोह से और भी लोगों के जुड़े होने की पुलिस ने आशंका जताई है.