कांकेर: छत्तीसगढ़ में सावन का आखिरी दिन हादसों से भरा रहा.छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में सुबह 11 बजे से खबर लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भानुप्रतापपुर के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकी एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे.
पढ़ें-कोरबा: स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 मासूम गंभीर रूप से घायल
बोदेली गांव के 3 युवक काम को लेकर कोयलीबेड़ा गए हुए थे. तीनों ही युवक बाइक से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान रानवाही गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को कोरर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.