कांकेर: जिले में रविवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. जानकारी के मुताबिक, पहली महिला मरीज जिला मुख्यालय से सटे गढ़पिछवाड़ी की है, जो दिल्ली से लौटी थी. वहीं दूसरा मरीज चारामा ब्लॉक के जुनवानी गांव का है. बताया जा रहा है कि यह चारामा ब्लॉक का पहला कोरोना केस है.
संबंधित इलाके को किया गया सील
रविवार को दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया. दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. हालांकि दोनों को कहां भर्ती कराया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
कांकेर में 2 नए कोरोना मरीज मिले 4 स्वाथ्यकर्मी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
जिले में अब तक सबसे अधिक मामले दुर्गुकोंदल ब्लॉक से सामने आए हैं. ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मामले प्रवासी मजदूरों में पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों में एक डॉक्टर समेत 4 स्वाथ्यकर्मी भी शामिल थे, जो स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.
अब तक 24 मरीज हो चुके हैं ठीक
2 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28 हो गया है. राहत की बात यह है कि इनमें से 24 मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. वहीं जिले में अब 4 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 2 का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है.
100 बिस्तर का कोविड अस्पताल किया जा चुका है तैयार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों से रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कांकेर जिला मुख्यालय में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 100 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल तैयार किया जा चुका है. साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता बनाए हुई है.