कांकेर: जिले के दुधावा बांध के पास एक अंधे मोड़ पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिकअप वाहन पलटने से 2 की मौत, 12 घायल, 4 गंभीर - जिला अस्पताल
बालोद के चिरचारी गांव से 18 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर दुधावा बांध घूमने आए हुए थे, लेकिन बांध के पास मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई.
दरअसल, बालोद के चिरचारी गांव से 18 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर दुधावा बांध घूमने आए हुए थे, लेकिन बांध के पास मोड़ पर वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गई. जिसमें दो ग्रामीण कौशल रावटे और विसम्बर तिहारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य ग्रामीण घायल हुए है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
मालवाहक वाहन में यात्रा पर लगाम नहीं
बता दें कि प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी मालवाहक वाहनो में लोग यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे है. वहीं पुलिस विभाग भी कोताही बरतने से पीछे नहीं हट रहा है, जिससे लोगों में डर भी खत्म हो गया है और लगातार लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.