कांकेर : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम लोगों और मजदूरों के बाद कोरोना ने अब सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बता दें कि कांकेर के एक तहसीलदार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं कलेक्ट्रेट का एक लिपिक भी कोरोना पाजिटिव मिला है. इसके साथ ही भानुप्रतापपुर ब्लॉक के एक पत्रकार, उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जिले में बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. वहीं तहसीलदार और कलेक्ट्रेट स्टाफ के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब कई अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है. इसके अलावा शहर के गोविंदपुर का एक युवक और कोकड़ी गांव में छुट्टी पर लौटा आर्मी का एक जवान भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. वहीं चारामा और भानुप्रतापपुर ब्लॉक से भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.
कांकेर में एक्टिव केसों की संख्या 250 के पार
जिले में अब तक कोरोना के 584 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. बुधवार को आए नए पॉजिटिव केस के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 255 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है, जबकि कोरोना से अब तक कांकेर में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ लोग लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले में बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं, जो कि चिंता का विषय है.