छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस और बीएसएफ की सयुक्त कार्रवाई - 11 accused arrested with country gun

पुलिस ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के बेटियां थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 देसी बंदूक और 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी, वायर और एक वर्दी जब्त की है.

11 accused arrested with country gun
11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार,

By

Published : Dec 14, 2019, 11:49 PM IST

कांकेर:बस्तर आईजी सुंदरराज पी और जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस और बीएसएफ के 121वीं बटालियन की सर्च अभियान में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के बेटियां थाने क्षेत्र से पेका मुंशी कवाची को पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पेका मुंशी कवाची से पुलिस ने देसी बंदूक बरामद किया गया है.

11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार,

आरोपी से पूछताछ करने पर जंगल मे सर्च करने पर 10 देसी बंदूक के साथ बैटरी,वायर, एक वर्दी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की अरोपी कवाची तोड़ गट्टा के निवासी है.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने कहा कि आरोपी के पास से 1 देसी बंदूक और 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी, वायर, एक वर्दी सर्च अभियान से मिला है. पुलिस की ओर से अरोपी की जांच की जा रही है. आरोपी नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नक्सली होने से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details