छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल

कांकेर के प्रतापपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया है.

1 jawan injured in police-naxalite encounter in kanker
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान घायल

By

Published : Mar 16, 2020, 6:27 PM IST

कांकेर: जिले के प्रतापपुर में सोमवार की सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. एनकाउंटर से पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट भी किया था. जिसमे एक जवान कृपाशंकर घायल हुआ है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान घायल

बता दें कि प्रतापपुर के कोयलीबेड़ा में जवान सर्च अभियान पर निकले थे. इस दौरान जवानों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी और आईईडी प्लांट करने की खबर मिली रही थी. जवान बारीकी से इलाके में सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया. ब्लास्ट करने के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने तुंरत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को गोली लगी है, इलाके में पिछले 5 घंटों से सर्च ऑपरेशन जारी है.

नक्सलियों ने की थी सीरियल आईईडी प्लांट

नक्सलियों ने सीरियल आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली बड़े हमले के फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता से बड़ा हमला टल गया है. घटना की जानकारी के बाद पखांजूर एएसपी, एसडीओपी समेत बीएसएफ के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details