छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापरवाही ने ले ली जान, निर्माणाधीन सड़क पर पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत - सड़क हादसा

तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से 14 साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत.

खराब सड़क

By

Published : May 21, 2019, 1:54 PM IST

कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर के धनेली गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से 14 साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्ची का नाम मनसारो नरेटी बताया जा रहा है जो 9वीं कक्षा में पढ़ती थी.

पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत

हादसा सुबह 9 बजे का है, जहां अपने घर के सामने खेल रहे मनसारो को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी पिकअप की चपेट में आने से मनसारो की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धनेली गांव में सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था, जिसके लिए ठेकेदार को पिकअप वाहन को सामग्री लाने ले जाने के लिए लगाया गया था.

दो साल से चल रहा सड़क निर्माण का काम
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरांदुल से धनेली तक लगभग 5 किलोमीटर पक्की सड़क बनाने का काम बीते दो साल से कराया जा रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कई बार ठेकेदार और विभाग को कहा गया है.

विभाग की लापरवाही
सड़क पर हुए आधे-अधूरे काम की वजह से कई बार घटना दुर्घटनाएं होती रहती है. ठेकेदार और विभाग के लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्ची ने अपनी जान गवाई है. 2 साल में 5 किलोमीटर सड़क नही बन पाने को मुद्दे को दो दिन पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details