छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: युवाओं ने कीचड़ भेंट कर की सड़क मरम्मत की मांग

पंडरिया में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. युवाओं ने विरोध के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने जर्जर सड़क से कीचड़ इकट्ठा कर उसे विरोध के रूप में अधिकारी को भेंट कर दिया.

demanding for construction of Shabby road
सड़क मरम्मत की मांग

By

Published : Feb 19, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:32 PM IST

पंडरिया: शहर के युवाओं ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की है. युवाओं ने विरोध के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने जर्जर सड़क से कीचड़ इकट्ठा कर उसे विरोध के रूप में अधिकारी को भेंट कर दिया. युवाओं ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की.

सुमित तिवारी ने बताया कि पंडरिया में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई महीनों से सड़क की हालत ऐसी ही है. कुछ महीनों से लोग धूल और कीचड़ से भी परेशान हो रहे हैं. लगातार इसके लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.

पंडरिया में यूडी आईडी पंजीयन शिविर का आयोजन

इन सड़कों की मरम्मत की मांग

गांधी चौक मुख्य मार्ग से महामाया चौक से होते हुए समरूपारा मार्ग की सड़क अब चलने योग्य नहीं है. युवाओं ने 1 हफ्ते का निर्धारित समय दिया है. निर्माण कार्य प्रारंभ न होने की स्थिति में बड़े आंदोलन और चक्काजाम के माध्यम से विरोध करने की चेतावनी भी दी गई है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details