पंडरिया: शहर के युवाओं ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की है. युवाओं ने विरोध के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने जर्जर सड़क से कीचड़ इकट्ठा कर उसे विरोध के रूप में अधिकारी को भेंट कर दिया. युवाओं ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की.
सुमित तिवारी ने बताया कि पंडरिया में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई महीनों से सड़क की हालत ऐसी ही है. कुछ महीनों से लोग धूल और कीचड़ से भी परेशान हो रहे हैं. लगातार इसके लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.