छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौके पर मौत - सड़क हादसे में 1 की मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी.

road accident
दुर्घटनाग्रस्त बाइक

By

Published : Nov 17, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 1:35 PM IST

कवर्धा:चिल्फी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम विश्व मेरावी बताया जा रहा है, जो कवर्धा के अकलघरिया गांव का रहने वाला था. वो निजी काम से मध्यप्रदेश जा रहा था. आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार युवक को सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.

पढ़ें: कांकेर: ऑटो और बाइक में जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 5 नवंबर को राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई थी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले-

  • 14 नवंबर को कांकेर में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल.
  • 14 नवंबर को कांकेर में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था.
  • 13 नवंबर को कांकेर में बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत.
  • 12 नवंबर को सरगुजा में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम.
  • 10 नवंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल.
  • 8 नवंबर को कोरिया में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौके पर मौत.
  • 4 नवंबर को बिलासपुर में ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को 10 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर.
  • 3 नवंबर को जांजगीर-चांपा में टूटे पुल से नीचे गिरने से एक शख्स की मौत.
  • 2 अक्टूबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े-

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details