कवर्धा:बजार चारभाटा चौकी अंतर्गत गोछिया गांव का यह मामला है. सोमवार को एकतरफा प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका को पाने की खातिर अपने दोनों हाथों की नस काट (Youth cut vein of hands in Kawardha) ली. हाथों की नस कटने के बाद खून तेजी से बहने लगा. जिसके बाद युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर गया. परिजनों ने डॉयल 112 को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और घायल युवक को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक का इलाज जारी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. Kawardha latest news
Kawardha latest news: एकतरफा प्यार में युवक ने दोनों हाथ की नस काटी - बजार चारभाटा चौकी
Kawardha latest news कवर्धा में एक युवक ने दोनों हाथों की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक की हालत गंभीर है. युवक जिला अस्पताल में भर्ती है.
कवर्धा में युवक ने दोनों हाथों की नस काटा
यह भी पढ़ें:सकरी नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश
बताया जा रहा है कि घायल युवक एक नाबालिग से एक तरफा प्यार करता है. कई बार ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को डांटा और समझाया. युवक से लिखित माफीनामा भी लिया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. सोमवार को उसने दोनों हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.