कवर्धा: पंडरिया में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में मशाल रैली निकाली. ये रैली जिला महामंत्री के नेतृत्व में निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
किसान आंदोलन के समर्थन में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली कांग्रेस जिला महामंत्री घनश्याम साहू और जिला कांग्रेस सचिव नवीन के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सामुदायिक भवन से लेकर गांधी चौक तक मशाल जुलूस निकाला. साथ ही कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश भी दिखाया.
किसान आंदोलन: गतिरोध दूर करने इस बड़े नेता ने दिए ये सुझाव
'मोदी सरकार किसानों को दे रही धोखा'
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री घनश्याम साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों पर तीन काले कानून को थोपना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि अब मोदी सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, क्योंकि भारत का किसान जाग चुका है और अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस भी किसानों की लड़ाई में उनके साथ है. इस दौरान रैली में युवक कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे.