कवर्धा:केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर भाजपा कार्यालय और सांसद संतोष पांडेय का निवास घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए दो जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी.
कार्यकर्ताओं ने एक बैरिकेडिंग तोड़ दी और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए. पुलिस ने उन्हें लोहारा नाका चौक में लगे दूसरे बैरिकेडिंग में रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सांसद संतोष पांडेय का पुतला दहन भी किया गया.
कांग्रेस का आरोप है कि कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली में आंदोलन के लिए जुटे किसानों को सांसद संतोष पांडेय ने खालिस्तानी बोला था. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में जुटे. कार्यकर्ता रैली निकालकर भाजपा कार्यालय और सांसद संतोष पांडेय के निवास को घेरने निकले थे.