छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने फूंका सांसद संतोष पांडेय का पुतला - सांसद संतोष पांडेय

युवा कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए सांसद संतोष पांडेय का पुतला दहन किया. कांग्रेस का आरोप है कि कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सांसद संतोष पांडेय ने खालिस्तानी बोला था.

protest of Youth Congress in kawardha
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 12, 2021, 6:10 PM IST

कवर्धा:केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर भाजपा कार्यालय और सांसद संतोष पांडेय का निवास घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए दो जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी.

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने एक बैरिकेडिंग तोड़ दी और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए. पुलिस ने उन्हें लोहारा नाका चौक में लगे दूसरे बैरिकेडिंग में रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सांसद संतोष पांडेय का पुतला दहन भी किया गया.

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस का आरोप है कि कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली में आंदोलन के लिए जुटे किसानों को सांसद संतोष पांडेय ने खालिस्तानी बोला था. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में जुटे. कार्यकर्ता रैली निकालकर भाजपा कार्यालय और सांसद संतोष पांडेय के निवास को घेरने निकले थे.

पढ़ें-बीजेपी कार्यालय के सामने यूथ कांग्रेस ने बजाई थाली

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की. सांसद पांडेय का पुतला भी जलाया गया. सांसद संतोष पांडेय से इस्तीफे की मांग करते हुए कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details