छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha News : पोंड़ी पुलिस चौकी के पास युवक पर हमला,शिकायत दर्ज कराने चप्पल घिस रहे परिजन - Pondi police post in kawardha

कवर्धा के पोंड़ी पुलिस चौकी के पास युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.इस घटना की खास बात ये है कि ये वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई.घायल युवक ने हमला होने पर पुलिसकर्मियों को आवाज भी लगाई लेकिन कोई भी बाहर नहीं निकला.

Youth attacked near Pondi police post in kawardha
बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक

By

Published : May 26, 2023, 1:41 PM IST

कवर्धा : पोंड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहा है. जुआ,सट्टा, अवैध शराब की बिक्री और गांजा खुलेआम बेचे जाने की शिकायतें पुलिस की पास पहुंच रही है.लेकिन इन सभी पर अब तक लगाम लगता नहीं दिख रहा है.वहीं बदमाश एक कदम आगे बढ़ते हुए मारपीट,लूट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं कर रहे हैं.ताजा मामला पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी का है.जहां एक युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया गया.जिसके बाद युवक के हाथ,पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं.

युवक पर जानलेवा हमला : पोंड़ी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर गार्डन में दो बदमाशों ने खाना खाकर गार्डन टहलने गए एक युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे युवक के गला, हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई है. घटना के वक्त युवक ने मदद के लिए पुलिस वालों को आवाज भी लगाई.लेकिन पुलिस के कानों तक आवाज नहीं पहुंची.आखिरकार युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश मौके से भाग गए. घायल युवक ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.


कौन है घायल युवक : घायल युवक नाम आशू चौहान है. पोंडी बस स्टैंड के पास ही रहता है. बीती रात खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे गार्डन में टहलने गया हुआ था. इसी दौरान पुलिस चौकी के पास ही गार्डन में बैठकर नशा कर रहे दो बदमाश आशू से उलझ गए. युवक ने जब उनका विरोध किया तो बदमाशों ने जेब में रखा ब्लेड निकाल कर युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

  1. Rajnandgaon News: नागपुर में चोरी, राजनांदगांव से रकम और कार बरामद, नागपुर पुलिस ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम !
  2. राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पर बौखलाए कांग्रेसी, पहुंचे थाने
  3. Rajnandgaon News: महिला की मौत ने लिया राजनीतिक रंग

    पुलिस नहीं दे रही पूरी जानकारी :परिजन शुक्रवार सुबह लिखित शिकायत लेकर पोंड़ी पुलिस चौकी पहुंचे हैं. लेकिन 12 बजे तक पीड़ितों का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया.पोंड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी नवरत्न कश्यप से इस घटना के संबंध में जानकारी लेने पर प्रभारी ने घटना की आधी अधुरी जानकारी दी और मामले में एफआईआर से पहले कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है प्रभारी अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details