पंडरिया : कवर्धा में एक बार फिर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हुई. मामला पंडरिया ब्लाॅक के थाना कुंडा के ग्राम सूरजपुरा का है. जहां एक युवक ने भीमराव अंबेडकर के बारे में सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी की थी. इसके बाद आक्रोशित सतनामी समाज और भीम रेजीमेंट के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कुंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Kawardha News : जाति विशेष पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, आरोपी युवक गिरफ्तार - भीमराव अंबेडकर
कवर्धा के पंडरिया में एक बार फिर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई. कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने जाति विशेष पर टिप्पणी करते हुए पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की.जिसकी शिकायत के बाद कुंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला : सूरजपुरा में रहने वाले लोगों ने बताया कि ''आरोपी युवक ने जान बूझकर सतनामी समाज के खिलाफ ऐसी बातें लिखी हैं. ये कृत्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. अलोकतांत्रिक और जाति समुदाय मे हिंसा फैलाने की दृष्टि से जानबूझकर इस तरह की बातें सोशल मीडिया में लिखी गई हैं.'' जातिवाद और संविधान निर्माता को अपशब्द कहना एसटीएससी एक्ट का सीधा सीधा उल्लंघन है.जो राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. जिस पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम ग्राम सूरजपुरा के सतनामी समाज के लोग आए हैं.
एक घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी : पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि ''सुरजपुरा कला के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें एक युवक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने की बात लिखी गई थी. समाज ने परम पूज्य बाबा के संबंध में और जाति पर गलत टिप्पणी किए जाने का आवेदन दिया. जिस पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.''
क्या है युवक पर आरोप :आपको बता दें कि आरोपी युवक ने घासीदास बाबा और भीमराव अंबेडकर के बारे में अपशब्द और जातिवाद टिप्पणी की थी. युवक का ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद समाज ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को एक घंटे के भीतर ही अरेस्ट किया है.