पंडरिया/कवर्धा:लॉकडाउन की वजह से सभी वर्ग परेशान है. मजदूर वर्ग घर पहुंचने के लिए चेक पोस्ट से छिपते हुए पैदल ही घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. पंडरिया चेकपोस्ट के पास 24 महिला और पुरुष मजदूर पैदल 140 किलोमीटर चलकर भूखे प्यासे कुंडा पहुंचे.
कवर्धा: पैदल निकले मजदूर, स्थानीय लोगों ने खिलाया खाना
लॉकडाउन की वजह से 24 मजदूर पैदल पंडरिया पहुंचे. इन मजदूरों को स्थानीय लोगों ने नाश्ता पानी कराया है.
मजदूर
सभी मजदूर पकड़े जाने के डर से अलग-अलग समूह में चल रहे हैं. कुंडा के लोगों ने इन्हें नाश्ता दिया. इन मजदूरों को पंडरिया से आगे 300 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है.