छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 17 दिन के बाद भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने को मजबूर हुए मजदूर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - kawardha labour quarantine center

कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक में मजदूर 17 दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है. मजदूरों की मांग है कि अब उन्हें घर जाने दिया जाए.

Workers forced to stay in Quarantine Center even after 17 days in kawardha
मजदूर

By

Published : May 14, 2020, 12:16 AM IST

कवर्धा: कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान मजदूर वर्ग है. सरकार प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के दावे कर रहा है, बावजूद इसके अब भी घर जाने के लिए मजदूरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पंडरिया ब्लॉक के स्कूलों और छत्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. लेकिन यहां कुछ मजदूरों को आए हुए 17 दिन बीत चुके हैं, फिर भी उन्हें उनके घर नहीं पहुंचाया जा रहा. ऐसे में मजदूर अपने-अपने घर जाने की मांग कर रहे हैं.

इसके साथ ही नए लोगों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आने से इन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. एक दिव्यांग मजदूर जो साइकिल से अपने परिवार के साथ 15 रोज पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर में आया था, उसे भी अभी तक घर जाने की अनुमति नहीं मिली है. बता दें कि इस मजदूर ने हजार किलोमीटर का सफर अपनी साइकिल से ही किया था.

17 दिन के बाद भी क्वारेंटाइन सेंटर में रहने को मजबूर हुए मजदूर

नहीं मिलता खाना

मजदूरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई पूछने भी नहीं आता. दिन में बड़ी मुश्किल से उन्हें भोजन मिलता है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनको न राशन मिलता है और न ही खाना मिल रहा है.

राशन और सब्जी खुद खरीदकर खा रहे हैं मजदूर

वहीं पंडरिया ब्लॉक की तरफ से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. एक बार पांच किलो चावल दिया गया था. मजदूरों को न तो सब्जी और न ही दाल मिली है. वह खुद के पैसों से सब्जी और दाल खरीदकर खा रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचता है.

ETV भारत को सुनाई अपनी मजबूरी

वहीं ETV भारत से बातचीत करते हुए मजदूरों की आखों से आंंसू छलक पड़े. पिछले चार दिन से घर जाने के लिए पास बनवाने आए मजदूरों ने बताया कि वे कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनके घर जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details